ओमिक्रोन की जोधपुर में दस्तक की अफवाह फैलाने वाला एम्स का ऑफिस ब्वाय गिरफ्तार

युवक के खिलाफ संक्रमण अधिनियम अध्यादेश सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

जोधपुर, शहर में शनिवार को कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन का मरीज मिलने को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जोधपुर एम्स अस्पताल के ऑफिस ब्याय एक युवक ने सोसल मीडिया पर अपने स्टेटस पर “जोधपुर में ओमिक्रोन वायरस ने दस्तक दे दी है” पोस्ट कर दी। जिससे यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और आम जनता भयग्रस्त हो कर मीडिया आफिसों और अपने जानकारों से इस बारे में पूछताछ करने लग गई, यहां तक कि एक महिला पुलिस कर्मी ने इस रिपोर्टर से भी इस बाबत पूछा कि यह सत्य है क्या? उस महिला पुलिस को रिपोर्टर ने बताया कि यह अफवाह है,इसमें कोई सच्चाई नही है,तब वह संतुष्ट दिखी।

इस मामले में बासनी थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एम्स अस्पताल के उक्त ऑफिस बाय को गिरफ्तार किया है। बासनी पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मसीसेज वायरल हो रहा था कि जोधपुर में ओमीक्रोन वायरस के मरीज आ गए हैं, जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि एम्स अस्पताल में कार्यरत एक ऑफिस बॉय सुनील ने यह कृत्य किया जिसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ संक्रमण अधिनियम अध्यादेश सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews