एम्स जोधपुर: अंगदान दिवस पर साइक्लोथॉन का आयोजन

अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल

जोधपुर(डीडीन्यूज),एम्स जोधपुर: अंगदान दिवस पर साइक्लोथॉन का आयोजन।15 वें भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS),जोधपुर द्वारा “Ride for a cause, donate organs” थीम पर एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य अंगदान जैसे जीवन रक्षक कार्य के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था।

आयोजन प्रातः 6 बजे AIIMS परिसर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड से आरंभ हुआ। साइकिल रैली का मार्ग AIIMS गेट नंबर 08 से सम्राट अशोक अध्ययन स्थल तक और फिर वापसी तक विस्तृत था। इस साइक्लोथॉन में करीब 150 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,जिनमें संकाय सदस्य,छात्र, संस्थान के कर्मचारी और आम नागरिक शामिल थे।

इस पहल का आयोजन AIIMS जोधपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में किया गया। डॉ.दीपक कुमार झा और डॉ.एएस.संधू जैसे प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों ने भी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई और इस पुनीत उद्देश्य को समर्थन प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ.शिवचरण नवरिया के नेतृत्व में ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेशन टीम द्वारा किया गया, जिसमें उनकी समर्पित टीम के सदस्य कुलदीप,रमेश और नेहा शामिल थे।

रक्षाप्रयोगशाला के आवासीय परिसर में किया सघन पौधारोपण

इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य जन समुदाय को ब्रेन डेड मरीजों से अंगदान की प्रक्रिया और इसकी महत्ता के बारे में जागरूक करना था। प्रतिभागियों को NOTTO के आधिकारिक पोर्टल से जुड़े QR कोड के माध्यम से डिजिटल शपथ लेने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया, जिससे अंगदान के माध्यम से जीवन दान का संदेश और मजबूत हो सके। यह आयोजन सफल रहा और क्षेत्र में अंगदान के प्रति बढ़ते जनसमर्थन और भागीदारी को दर्शाता है।

जुलाई माह को अंगदान जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है, जिसका समापन 3 अगस्त को अंगदान दिवस के रूप में होता है। इस अवसर पर AIIMS जोधपुर द्वारा पूरे जुलाई महीने में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें जन व्याख्यान,नुक्कड़ नाटक,स्कूलों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता वार्ताएं शामिल थीं। अब तक AIIMS जोधपुर द्वारा 100 से अधिक अंग प्रत्यारोपण किए जा चुके हैं,जिनमें 75 किडनी और 25 लिवर ट्रांसप्लांट शामिल हैं।