एआईसीसी सचिव व राजस्थान सह प्रभारी मकवाना का उचियारड़ा के आवास पर स्वागत

जोधपुर(डीडीन्यूज),एआईसीसी सचिव व राजस्थान सह प्रभारी मकवाना का उचियारड़ा के आवास पर स्वागत। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान के सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना सोमवार सुबह जोधपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे व पीसीसी महासचिव करण सिंह उचियारड़ा के जोधपुर एयरफोर्स सेन्ट्रल स्कूल स्कीम आवास पर पहुँचने पर करणसिंह उचियारड़ा ने सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओ के साथ ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर साफा व पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन कर स्वागत-सत्कार किया।

रोडवेज बस और ट्रक दुर्घटना में आधे दर्जन घायल

इस दौरान कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी करणसिंह उचियारड़ा आवास पर मकवाना का साफा व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। ऋत्विक मकवाना ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी,ब्लाॅक व मंडल अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे,जिससे आयोजन का माहौल उत्साहपूर्ण रहा इस अवसर पर भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़,पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, जिला अध्यक्ष जोधपुर देहात हिरालाल मेघवाल,पूर्व विधायक मनीषा पंवार,महापौर कुंती देवड़ा, नरेशचन्द्र जोशी,जिला अध्यक्ष दक्षिण,सलीम खान जिला अध्यक्ष उत्तर,देहात महासचिव छोटूसिंह इंद्रोका,कुम्भसिंह पातावत,पार्षद शैलजा परिहार,बलदेव गौरा,राजेश रामदेव,उप महापौर अब्दुल करीम जोनी,पार्षद सैयद जाफरान,मंडल अध्यक्ष पुरन प्रकाश मेघवाल,जिला सचिव रिजवान राजा,महासचिव किशन सैन,उपाध्यक्ष लियाकत अली रंगरेज,सोशल मीडिया प्रभारी इकबाल मौलानी,ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक मेहरा,पूर्व पार्षद सुरेश सागर,पप्पाराम विष्नोई,जानादेशर सरपंच भंवरलाल सांई,श्रवण गोदारा केरू,स्नेहलता गज्जा, लादूसिंह बिजवाङीया,धीरेन्द्रसिंह उजलिया,प्रकाश चैहान,पूरणसिंह कुम्पावत,मोहम्मद जाहिर देदासरी, मुशे खा झंवर मण्डल अध्यक्ष, नाथूसिंह पीपरली,लादूसिंह काली जाल,कीर्तिसिंह भील,वर्षा चौहान, अरूण बलाई,सोहन चंदेल,संगठन महासचिव डॉ.राकेश चैधरी,जोधपुर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल आदि मौजुद थे।