Doordrishti News Logo

जोधपुर, सम्भागीय आयुक्त एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के डाॅ. राजेश शर्मा की अध्यक्षता में जेडीए बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में गत कार्यकारी समिति की बैठक में जोन पश्चिम डब्ल्यू-2 के प्रारूप जोनल डवलपमेंट प्लान पर प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों के निस्तारण के उपरान्त अन्तिम जोनल प्लान के अनुमोदन की अनुशंसा करते हुए प्रकरण जेडीए की बैठक में रखा गया, जिसे सोमवार को संभागीय आयुक्त एवं अध्यक्ष, जोधपुर विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय प्राधिकरण बैठक में समस्त विभागों के उच्चअधिकारियों से चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से अन्तिम रूप देकर अधिसूचना जारी कराने पर सहमति प्रदान की गई।

बैठक में जोन पूर्व पार्ट ई-2, जोन दक्षिण पार्ट एस-2, जोन उत्तर (पार्ट एन-1, एन-2), जोन पूर्व, पश्चिम एवं दक्षिण के पार्ट ई-1, डब्ल्यू-1, एस-1 के जोनल डवलपमेंट प्लान ड्राफ्ट के प्रकरण पर चर्चा करते हुए उक्त जोनल डवलपमेंट प्लान्स ड्राफ्ट को आपत्तियों एवं सुझावों हेतु जारी करने की सहमति प्रदान की गई। बैठक के अन्त में प्राधिकरण सचिव हरभान मीणा द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बैठक में आयुक्त कमर चौधरी,एडीएम तृतीय आरएस डेलू, सचिव हरभान मीणा, उप आवासन आयुक्त प्रथम राजस्थान हाउसिंग बोर्ड एसके सैनी, उप आवासन आयुक्त द्वितीय राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आरएस भाटी, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी मुकेश भाटी, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी हिमांशु गोविल, एसटीपी जोधपुर जोन रूदन सिंह, निदेशक आयोजना राजेश वर्मा, निदेशक वित्त ओपी सिरवी, निदेशक अभियांत्रिकी एलआर विश्नोई,निदेशक विधि जगदीश कुमार,अधिशाषी अभियन्ता जेडीवीवीएनएल ओपी सुथार, वाॅपकाॅस के वरिष्ठ सर्वेयर आॅफिसर बस्तीराम सारण एवं मनीष कुमार सहित जेडीए एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढें – दहेज हत्या के आरोपी मनोरोगी ने एमडीएमएच मनोरोग विभाग के पीछे लगाई फांसी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews