AGM Ashok Maheshwari inspected the station redevelopment works.

एजीएम अशोक माहेश्वरी ने स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का किया निरीक्षण

-निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य निष्पादन के निर्देश
-यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जरूरत बताई
-रिव्यू बैठक में ली परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी
-मांगे सुझाव

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने रविवार को निरीक्षण दौरे के दौरान जोधपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए उनके बेहतर संरक्षण एवं सुचारु संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

अपर महाप्रबंधक ने जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 474 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का जायजा लेते हुए मैप के जरिए विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में तथा निश्चित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं,ताकि रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

मकान में चल रहा था जुआघर 23 गिरफ्तार,1.61 लाख से ज्यादा बरामद

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया कि पुनर्विकास कार्यों के चलते यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। इस दौरान उन्होंने क्रू लॉबी,टिकट विंडो, सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्मों पर स्थित खान-पान इकाइयों का भी गहन निरीक्षण किया।

अपर महाप्रबंधक ने लोको पायलटों एवं सहायक लोको पायलटों से सीधा संवाद कर उनसे कार्य निष्पादन के दौरान आने वाली समस्याओं,रनिंग रूम की स्थिति व उनसे संबंधित मूलभूत कमियों की जानकारी ली और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही रनिंग स्टाफ से सुविधाओं में सुधार हेतु सुझाव भी आमंत्रित किए।

क्रू लॉबी में संवाद के दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े सभी नियमों एवं मानकों के प्रति सदैव अपडेट रहने तथा ट्रेन संचालन में किसी भी प्रकार के शॉर्टकट से बचने की सख्त हिदायत दी।

एक अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

रिव्यू मीटिंग में ली परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी:-
निरीक्षण के उपरांत अपर महा प्रबंधक ने डीआरएम कार्यालय सभागार में मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा सुरक्षित रेल संचालन एवं यात्री सुविधाओं के प्रति निरंतर सतर्कता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। प्रारंभ में डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया तथा मंडल की उपलब्धियों और नवाचारों की जानकारी दी।

निरीक्षण और बैठक में उपस्थित थे अधिकारी:-
इस अवसर पर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रामनिवास जाट,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (विद्युत) नीतिश कुमार,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पावर) जोगेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अरविंद शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (टीआरडी) महेंद्र कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसआर बुनकर,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दूरसंचार) अनुपम कुमार,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी, सहायक सुरक्षा आयुक्त सीपी मिर्धा तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक बीके गौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।