जुगल जोड़ी रामदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर शिखर पर विधिवत ध्वजा चढ़ाई
जोधपुर,केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान विविध कार्यक्रमों में शिरकत की। बाबा की बीज पर जुगल जोड़ी रामदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर भारतीय कृषि आर्थिक अनुसंधान केन्द्र नई दिल्ली और केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान जोधपुर की ओर से काजरी में शुष्क क्षेत्रों में सतत खेती पर कार्यशाला के उद्धघाटन सत्र में शामिल हुए। विविध क्षेत्रों से आए किसानों और भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों से कृषि और किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
शेखावत ने सोमवार को आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेव के जन्मोत्सव भादवा बीज पर राइकाबाग स्थित जुगल जोड़ी रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर ज्योत के दर्शन किए। मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद सेनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरी के सानिध्य में पूर्व नरेश गजसिंह एवं हेमलता राजे के साथ मन्दिर के शिखर पर विधिवत ध्वजा चढ़ाई। इस दौरान जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पहले आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेव के जन्मोत्सव (भादवा बीज) से एक दिन पहले मिनर्वा सेन्टर जोधपुर से बाबा रामदेव की पूजा अर्चना कर सोजती गेट रामदेव पैदल यात्रा संघ को रवाना किया।
आमजन से मुलाकात
संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान सोमवार को निवास पर आमजन से मिलकर जनसुनवाई की। गणमान्य लोगों से जनहित से जुड़े विभिन्न कार्यों पर समस्याओं पर चर्चा की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews