सामान मंगवाने के बाद मोटी रकम का सामान खुर्दबुर्द,अब केस दर्ज
दइकड़ा जीएसएस निर्माण के लिए 2.38 करोड़ का कार्यादेश हुआ, कंपनी के प्रतिनिधियों ने हेरफेर कर किया गबन
जोधपुर,सामान मंगवाने के बाद मोटी रकम का सामान खुर्दबुर्द,अब केस दर्ज। निकटवर्ती दइकड़ा गांव में जीएसएस निर्माण के लिए हनुमानगढ़ की एक कंपनी को सामान खरीद के साथ निर्माण के लिए अधिकृत किया गया। मगर कंपनी द्वारा अपने अधिकृत व्यक्ति से मिलीभगत कर सामान का हेरफेर कर गबन कर दिया गया। कंपनी से 2 करोड़ 38 लाख से ज्यादा का सामान खरीद किया गया।
इसे भी पढ़ें – नौ ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
मगर तय समय पर न तो काम हुआ और न ही चालू करवाया गया। बल्कि सामान को खुर्दबुर्द कर दिया गया। अब जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता की तरफ से नामजद कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कराया गया है। कोर्ट से मिले इस्तगासे अथवा परिवाद पर बनाड़ पुलिस ने यह प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर जेडीवीवीएनएल नांदड़ी के सहायक अभियंता नरेद्र चौधरी ने यह रिपोर्ट दी है। इनके अनुसार दइकड़ा गांव मेें जीएसएस निर्माण के लिए हनुमानगढ़ टिब्बी की एक इलैक्ट्रानिक कंपनी बालाजी इलेक्ट्रीक वक्र्स को अधिकृत किया गया। जेडीवीवीएनएल ने 6 जनवरी 22 को उसे अधिकृत कि या गया था। तब कंपनी की तरफ से 7 फरवरी 22 को एक विश्राम मीणा नाम के शख्स को काम के लिए अधिकृत किया था।
कंपनी से 2 करोड़ 38 लाख 69 हजार 474 रुपयों का सामान खरीद हुई थी। मगर न तो काम किया गया और न ही जीएसएस चालू हो पाया। बाद में पता लगा कि कंपनी ने कर्मचारियों के साथ मिलकर हेरफेर कर मोटी रकम का सामान हड़प कर लिया है। बनाड़ पुलिस ने कोर्ट से मिले इस्तगासे पर अब केस दर्ज कर जांच आरंभ की है।