दिशा भटकने के बाद जातरू गलत साइड में आ गए,कार से दो जातरूओं की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),दिशा भटकने के बाद जातरू गलत साइड में आ गए,कार से दो जातरूओं की मौत।रामदेवरा दर्शन को जा रहे दो जातरूओं को एक कार चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि जातरू दिशा भ्रमित अथवा रास्ता भटक गए और गलत दिशा में बाइक को चला दिया। जिससे कार की चपेट में आ गए।

मृतक के भाई की तरफ से इस बारे में राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी गई। कार का चालक फरार हो गया,जिसकी तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि राजसमंद जिले के सोनियान कांकरोली का रहने वाला भैरूलाल और उसके गांव का ललित दोनों बाइक से बाबा रामदेव मंदिर दर्शन को रूणिचा जा रहे थे। यह लोग बाइक लेकर केरू 12 मील पुल पर चढ़ गए थे। बाद में पता लगा कि गाड़ी गलत दिशा में लेकर जा रहे है। तब उन्होंने वापिस उसी मार्ग पर बाइक को उल्टी दिशा में घुमाकर वापिस निकलने लगे। तब एक एचआर नंबर की कार को चालक जोकि जोधपुर से माणकलाव की तरफ जा रहा था, उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

गैंगवार की आशंका में हवाई फायरिंग,कोई हताहत नहीं

दुर्घटना के बाद कार का चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। थानाधिकारी पोटलिया ने बताया कि कार के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। नंबर के आधार पर पता किया तो मालूम हुआ कि कार मालिक ने उसे किसी अन्य को बेच दिया था। अब इसके चालक का पता लगाया जा रहा है। घटना को लेकर मृतक भैरूलाल के भाई नारायण लाल पुत्र रामलाल गाडरी ने रिपोर्ट दी है। अग्रिम अनुसंधान जारी है।