शराब दुखांतिका के बाद पुलिस ने फिर नट बस्ती में दी रेड

  • लगातार की जा रही छापामारी
  • अवैध शराब का कारोबार जारी

जोधपुर, प्रदेश के भरतपुर और भीलवाड़ा जिले में हुई शराब दुखांतिका के बाद जोधपुर कमिश्ररेट पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके फिर से कारोबारी खड़े हो उठते हैं। अभी हाल ही में पुलिस ने प्रतापनगर नट बस्ती मसूरिया में छापेमारी की थी। मगर मामला कुछ ठंडा पड़ऩे के बाद फिर से इस बस्ती में अवैध शराब बनाने का कारोबार शुरू हो गया। शनिवार की अलसुबह पुलिस ने फिर से यहां पर रेड दी और काफी मात्रा में वॉश को नष्ट करने के साथ दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया। एसीपी प्रताप नगर नीरज शर्मा ने बताया कि देवनगर थानाधिकारी सोमकरण, प्रतापनगर थानाधिकारी अमित सिहाग और आबकारी थाना पुलिस की तरफ से संयुक्त अभियान चलाकर नट बस्ती मसूरिया और इसके आस पास की बस्तियों में रेड दी गई। जहां पर लोगों ने अपने घरों में अवैध देशी शराब बनाने का कार्य कर रखा था। पुलिस ने यहां पर काफी मात्रा में नकली वॉश को नष्ट करने के साथ भट्टियां आदि भी तोड़ी। अवैध शराब के साथ दो महिलाओं को भी आबकारी अधिनियम में हिरासत में लिया गया। ज्ञात है कि प्रदेश के भरतपुर जिले में कुछ दिनों पहले नकली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि शुक्रवार को भीलवाड़ा में ऐसा ही हादसा हुआ। इस पर आज फिर जोधपुर कमिश्ररेट पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।

Similar Posts