Doordrishti News Logo

मासूम की हत्या कर शव को कट्टा में डाल फेंका

  • महिला ने प्रेमी का मुकलावा रूकवाने के लिए दिया वारदात को अंजाम
  • ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, महिला गिरफ्तार

जोधपुर, निकटवर्ती पीपाड़ शहर में साथिन गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी का मुकलावा (शादी) रूकवाने के लिए प्रेमी के 12 वर्षीय मासूम भाणजे की निर्मम हत्या कर शव को आटे के कट्टे में बांध समदडी नाडी की पाल के ऊपर मंदिर के पीछे डाल दिया। घटना के आठ घंटे के दरम्यान ही उक्त ब्लाइंड मर्डर का पीपाड़ शहर थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे टेलीफोन के जरिए पीपाड़ शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि साथिन गांव में समदड़ी नाडी की पाल के ऊपर एक बच्चे का शव कट्टे में बंद पड़ा है। जिसके पैर बाहर दिख रहे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव की शिनाख्त 12 वर्षीय नरेश पुत्र कल्ला राम देवासी के रूप में की गई। जो अपने नाना गोरधनराम देवासी के घर साथिन में रहता था। पुलिस ने मृतक के मामा दिनेश देवासी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया है कि घटना को गंभीरता से लेते हुए ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर आरोपी को

जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल के पंवार व वृताधिकारी बिलाड़ा भूपेंद्र सिंह शेखावत ने तुरंत ही मौके पर जाकर घटना स्थल का जायजा लेते हुए वहां से साक्ष्य एकत्रित किए। बाद में जिला स्पेशल टीम के साथ विभिन्न तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए। पीपाड़ शहर थानाप्रभारी पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा के साथ विभिन्न टीमों का गठन कर ब्लाइंड मर्डर का अतिशीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए गए।

उक्त पुलिस टीम ने त्वरित गति से आसूचना का संकलन करने के साथ ही गांव साथिन व आसपास के क्षेत्रों की सघन तलाशी ली। पुलिस टीम ने आसूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर साथिन निवासी 30 वर्षीय संतोष पत्नी राजूराम देवासी की भूमिका संदिग्ध लगी। जिस पर पुलिस टीम ने संतोष को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ की तो उसने 12 वर्षीय नरेश की हत्या करना स्वीकार किया। जिसके बाद पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने संतोष पत्नी राजूराम देवासी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।

बच्चे के मामा के संग प्रेमप्रसंग

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि संतोष का 12 वर्षीय मासूम नरेश के मामा दिनेश के साथ प्रेम प्रसंग था। दिनेश का मुकलावा (शादी) आठ दिन बाद 12 फरवरी को होने वाली थी। संतोष इस कारण से नाराज थी और वह अपने प्रेमी दिनेश का मुकलावा रूकवाना चाहती थी। वह दिनेश के 12 वर्षीय भाणजे नरेश को मारना चाहती थीं ताकि उसके प्रेमी दिनेश की शादी में विघ्न पड़े और मुकलावा नहीं हो और बाद में संतोष दिनेश के साथ अपना घर बसाना चाहती थी।

इसी इच्छा के चलते संतोष ने अपने प्रेमी दिनेश के 12 वर्षीय भांजे नरेश को अपने पास बुलाया और फिर ओढऩी से उसका मुंह बांधकर धारदार हथियार (कूट) से एक के बाद एक मासूम के मुंह व सिर पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। बाद में संतोष ने मासूम के शव को आटे के कट्टे में डाला और उसका मुंह ओढनी से बांधकर तगारी में डालकर मंदिर के पीछे फैंक दिया। 12 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या के मामले का आठ घंटे में पर्दाफाश कर आरोपी महिला संतोष देवासी को गिरफ्तार कर लिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026