डीजे साउण्ड बुक कर बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूटा
- पहले फोन पे से दो हजार खाते में डाले
- फिर सूने स्थान पर लूटपाट
- लुटेरों की तलाश जारी
जोधपुर,डीजे साउण्ड बुक कर बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूटा।
शहर के निकट चौखा क्षेत्र में डीजे साउण्ड सिस्टम चलाने वाले एक शख्स को कुछ बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूट लिया। उससे पहले फोन कर डीजे साउण्ड को बुक करवाया और फोन पे के माध्यम से दो हजार भी डाले। यहां पहुंचने पर मारपीट की फिर लूटपाट कर गए।
पीडि़त ने राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी है। लुटेरों की संख्या 4-5 बताया गया है। पुलिस इनकी पहचान के साथ तलाश में जुटी है। सबइंस्पेक्टर प्रेमनाथ ने बताया कि मथानिया स्थित तिंवरी के आदर्श नगर निवासी अशोक प्रजापत पुत्र ओगड़राम ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार 2 दिसम्बर की शाम सात बजे उसके पास में किसी शख्स का कॉल आया कि डीजे साउण्ड की बुकिंग चाहिए। तब उसने नौ हजार किराया बताया। फोन करने वाले शख्स की तरफ से दो हजार रुपए ईमित्र के जरिए फोन पे कराए गए।
इसे भी पढ़िए – बीस साल से मादक पदार्थ का नेटवर्क चलाने वाला सरगना गिरफ्तार
फिर रात नौ बजे अशोक प्रजापत उस शख्स के बताए एड्रेस पर चौखा एरिया में पहुंचा। उसका डीजे साउण्ड सिस्टम पिकअप में लगा था। यहां चौखा पहुंचने पर उसे चार पांच युवक मिले। जिन्होंने मारपीट किए जाने के साथ चाकू दिखाकर पिकअपमय डीजे सिस्टम को लूटकर एक स्थान पर ले गए। जहां पर साउण्ड सिस्टम की मशीनरी को खोलकर ले गए और पिकअप को सूना छोड़ कर भाग गए।
एसआई प्रेमनाथ के अनुसार परिवादी आरोपियों में किसी को पहचानता नहीं है। अंजान नंबर से आए कॉल पर वह पहुंचा था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। मोबाइल कॉल डिटेल से ट्रेस करने का प्रयास जारी है। लूट का प्रकरण दर्ज किया गया है।