फेसबुक पर हुई पहचान के बाद युवती करने लगी ब्लैकमेल
- शास्त्रीनगर अजमेर का एक कांस्टेबल भी नामजद
- अश्लील मैसेज से एक लाख की डिमाण्ड
जोधपुर,फेसबुक पर हुई पहचान के बाद युवती करने लगी ब्लैकमेल।
सालावास नंदवान के एक ज्वैलर को युवती अश्लील मैसेज कर धमका रही है। वह एक लाख की डिमाण्ड करने के साथ मामला रफादफा का बोल रही है। आरोप है कि अजमेर जिले के शास्त्रीनगर थाने का एक कांस्टेबल भी इसमें शामिल है। फिलहाल पुलिस ने युवती सहित कांस्टेबल को नामजद कर तफ्तीश कर रही है। सालावास नंदवान गांव निवासी सूरज करण सोनी पुत्र शिवलाल की तरफ से केस दर्ज करवाया गया।
ये भी पढ़ें- रात को हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग
इसमें बताया कि उसकी जान पहचान फेसबुक पर अजमेर की प्रिया कंवर से हो रखी है। एक दिन प्रियाकंवर ने अपनी ननद की शादी के लिए गहने बनाने की बात की और बाजूबंद, मंगलसूत्र एवं पुणच की फोटो वाट्सएप पर मंगवाई। सुनार सूरज करण ने उसे फोटो भेज दिए। बाद में प्रियाकंवर ने उसे 300 ग्राम सोने के आर्डर देने की बात की। फेसबुक पर पहचान के साथ वह बाद में अश्लील मैसेज भेजने लगी, वाट्सएप पर भी अश्लील मैसेज करने लगी। इस पर परिवादी ने बाद में अपना फोन बंद करने के साथ उसके मैसेजेस का जवाब देना बंद कर दिया। तब प्रिया कंवर ने फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज करने के साथ एक लाख की डिमाण्ड कर धमकाने लगी। पीडि़त का आरोप है कि उसे अजमेर के शास्त्रीनगर थाने के एक कांस्टेबल नागेंद सिंह ने भी धमकाया और ले देकर मामला निपटाने को कहा। घटना को लेकर सूरजकरण सोनी की तरफ से अब विवेक विहार थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
