जोधपुर, लंबे इंतजार के बाद कोरोना संक्रमण काल झेल रहे सिनेमा हॉल पर फिर से दर्शक लौटने लगे हैं। गुरूवार को शहर के छविगृह शुरू हो गए। दर्शकों की पहले ही दिन कमी खली। जो दर्शक आए उनसे भी कोविड का पालन करवाया गया।
दिन में तीन शो के लिए सिनेमा हॉल को खोला गया है। कोरोना गाइड लाइन के अनुसार दिन में तीन शो 12.30, 3.00 व 5.30 बजे संचालित किए जा रहे हैं। दर्शकों को मास्क और प्रवेश द्वार पर शारीरिक तापमान की जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा हैंड सैनिटाइजऱ के लिए भी प्रावधान किया गया है। आज पहले ही दिन दर्शकों को सिनेमा हाल तरस गए। कई लोगों को सिनेमा हॉल शुरू होने की जानकारी नहीं थी। टिकट भी ऑन लाइन बुकिंग पर हैं।
यह भी पढें – अवैध शराब बेचने वाले को पकड़ा
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews