Doordrishti News Logo

आफरी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

जोधपुर,आफरी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न। शुष्क वन अनुसंधान संस्थान-भावाअशिप (आफरी),जोधपुर में वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित ‘शुष्क क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने तथा उनके पारिस्थितिकी पहलू व सतत वानिकी पर जागरूकता’विषय पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.विनोद मैना पूर्व निदेशक भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण जोधपुर ने अपने व्याख्यान में शुष्क क्षेत्रों में पाये जाने वाले महत्वपूर्ण औषधीय पौधों जैसे शतावरी,गुग्गल,उत्कण,अश्वगंधा, पनीरबंध,गंगेती पादपों से प्राप्त बीज, छाल,जड़ एवं अन्य उत्पादों का विभिन्न रोगों के ईलाज हेतु होने वाले उपयोग के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें – राज्य सफाई आयोग के सदस्य ने ली बैठक

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉ.जेसी तिवारी,सेवानिवृत्त प्रधान वैज्ञानिक, काजरी ने पारिस्थितिकी को सतत विकास हेतु आवश्यक आधार बताया। आफरी निदेशक एमआर बालोच, भावसे ने कार्यक्रम के आरम्भ में पुष्प गुच्छ एवं साफा पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। बालोच ने साझा वन प्रबंधन समिति की कार्यप्रणाली को समझाते हुए आम आदमी को सतत वन विकास कार्यक्रम में जोडने का महत्वपूर्ण साधन बताया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्यों द्वारा प्रशिक्षण पुस्तिका का अनावरण किया गया।

यह भी पढ़ें – अलग अलग स्थानों पर चोरी के प्रकरण दर्ज

प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों के दिए गए व्याख्यान, आफरी मॉडल नर्सरी में उच्च गुणवत्ता पौधों का उत्पादन एवं प्रबंधन तथा लुणावास अवक्रमित पहाड़ी क्षेत्र में राजस्थान की विलुप्त होती प्रजातियों का पौधारोपण एवं उनका वैज्ञानिक प्रबंधन हेतु प्रायोगिक भ्रमण को बहुत ज्ञानवर्द्धक बताया साथ ही आश्वस्त किया कि यह प्रशिक्षण उनके कार्यक्षेत्र एवं संबंधित जनमानस हेतु बहुत उपयोगी साबित होगा। आफरी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ उन्नत किस्म का पौधा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आफरी की अनिता,भावसे,वरिष्ठ वैज्ञानिक भावना शर्मा, प्रशिक्षण कोर्स समन्वयक डॉ.शिवानी भटनागर एवं अन्य तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे। संचालन मीता सिंह तोमर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.नीलम वर्मा ने किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews