अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार

जोधपुर(डीडीन्यूज),अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार।राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन एवं राजस्थान हाईकोर्ट लायर्स एसोसिएशन जोधपुर कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में गुरुवार को लिए गए निर्णय के अनुसार शुक्रवार 12 सितंबर को राजस्थान उच्च न्यायालय सहित समस्त अधिनस्थ न्यायालयों के न्यायिक कार्यों में अधिवक्ता स्वैच्छिक अनुस्थित रह कर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने किसी भी प्रकार से न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लिया।

एडवोकेटस एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया व लायर्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष (कार्यवाहक अध्यक्ष) पिन्टू पारिक ने बताया कि हाल ही में भारत सरकार के कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के इलेक्ट्रोनिक/सोशल मिडिया पर प्रचारित व्यक्तव्य जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की प्रस्तावित बीकानेर की यात्रा के दौरान बीकानेर में उच्च न्यायालय की सर्किट बैंच की स्थापना के बारे में जारी किये गये व्यक्तव्य के मद्देनजर दोनों एसोसियेशन के अधिवक्ताओं द्वारा भारी रोष व्यक्त किया।

आज भारी संख्या में अधिवक्ता सम्मिलित हुए एवं नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया। दोनों एसोसियेशन द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है जो आगामी रणनीति तय करेगी। एडवोकेटस एसोसयेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने बताया कि केन्द्रीय कानून मंत्री के व्यतव्य से अधिवक्ताओं में भारी रोष है और यदि सरकार द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय को खंडित करने का प्रयास किया गया तो पश्चिमी राजस्थान के गौरव की रक्षा एवं न्यायिक राजधानी के हितों की रक्षा हेतु उग्र आंदोलन हेतु मजबुर होना पड़ेगा। इसलिये केन्द्रीय विधिमंत्री द्वारा इसका खंडन करना चाहिए जिससे एककृत उच्च न्यायालय की गरिमा बनी रहे।

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसियेशन,जयपुर,दी बार एसोसियेशन,जयपुर व दी एडवोकेट डिस्ट्रीक बार एसोसियेशन,जयपुर ने जोधपुर के अधिवक्ताओं को सहयोग प्रदान करते हुए केन्द्रीय विधि मंत्री के व्यतव्य की भर्त्सना की एवं शुक्रवार को राजस्थान उच्च न्यायालय,बैंच जयपुर सहित समस्त अधिनस्थ न्यायालय,जयपुर में न्यायिक कार्यों में उपस्थिति नहीं देनेकी घोषणा कर जोधपुर के अधिवक्ताओं को सहयोग किया। जिसके लिए राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन एवं राजस्थान हाईकोर्ट लायर्स एसोसिएशन,जोधपुर आभार प्रकट करती है। जयपुर की तीनों बार ने इस संदर्भ में हमेशा जोधपुर के अधिवक्ताओं को सहयोग हेतु आश्वस्त किया है।

इसी प्रकार उदयपुर,पाली,फलौदी, सोजत, बालेसर सहित अन्य बार एसोसियेशन ने भी इस आंदोलन में सहयोग प्रदान करते हुए न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लिया,जिसके लिए भी आभार प्रकट किया। गठित कमेटी के द्वारा लिये जाने वाले निर्णय के पश्चात आगामी रणनीति तय की जायेगी तब तक आगामी कार्य दिवस से उच्च न्यायालय सहित समस्त अधिनस्थ न्यायालयों के न्यायिक कार्य सुचारू रहेगें।

आज आयोजित बैठक में एडवाोकेट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया एवं लाॅयर्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष (कार्यवाहक अध्यक्ष) पिन्टू पारिक, एडवोकेट्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष धीेरेन्द्र दाधीच, एडवाोकेट्स एसोसियेशन के महासचिव शिवलाल बरवड,लाॅयर्स एसोसियेशन के महासचिव मनीष टाॅक,एडवाोकेट्स एसोसियेशन के सहसचिव विजेन्द्र पुरी,लाॅयर्स एसोसियेशन सहसचिव ऋशि सोनी, एडवाोकेट्स एसोसियेशन के पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,लाॅयर्स एसोसियेशन के पुस्तकालय सचिव चिरांग खत्री, एडवोकेट्स एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी, लाॅयर्स एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष शुभम मोदी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025