चाय बनाते आग से झुलसने पर भर्ती युवती की मौत
जोधपुर,चाय बनाते आग से झुलसने पर भर्ती युवती की मौत। शहर के प्रताप नगर स्थित चांदणा भाखर ज्योति नगर में गली नंबर 6 में रहने वाली एक युवती घर पर गैस चूल्हे पर चाय बनाते से आग से झुलस गई। युवती को एमजीएच बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी गुरुवार को उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने उसके पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सौंपा।
इसे भी पढ़िए- राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालयों से मतदान दल रवाना
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि सोमानी कॉलेज की गली नम्बर 6 ज्योति नगर चांदणा भाखर निवासी वाहिद अली पुत्र प्यारेमिया ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 17 नवंबर को उसकी पुत्री नामजीन रसोई में गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी। तब अचानक से उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली। परिजन की तरफ से उसे एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी अब उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews