जेएनवीयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
जोधपुर,जेएनवीयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई।
स्नातकोत्तर प्रवेश समन्वयक प्रो. राजेन्द्र माथुर ने बताया कि एमएससी में काउंसलिंग-कम-स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया के तहत केमेस्ट्री में प्रवेश दिए गए। इसके बाद 22 अगस्त को बॉटनी एवं फिजिक्स और 23 अगस्त को जूलॉजी,जियोलॉजी एवं गणित से संबंधित विभागों में प्रवेश प्रक्रिया होगी।
पढ़ें पूरा मामला क्या था- लड़की भगाने के विवाद में नाबालिग का अपहरण
प्रो.माथुर ने बताया कि विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम संबंधित विभाग में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकेंगे। फीस प्रवेश प्रक्रिया के दिन ही जमा करवानी होगी। फीस जमा करवाने के बाद प्रवेशित विद्यार्थी को फीस जमा की चालान कॉपी संबंधित विभाग के कार्यालय में जमा करवानी होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews