राजकीय आईटीआई जोधपुर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

  • महिलाओं को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

जोधपुर(डीडीन्यूज),राजकीय आईटीआई जोधपुर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ। राजकीय आईटीआई जोधपुर में सत्र 2025-2026/27 में NCVT योजनान्तर्गत कुल 22 व्यवसायों में (इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग) में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेशित प्रक्रिया के द्वारा 10 मई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक किये जाएंगे।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक सुधीर व्यास व प्रवेश प्रभारी राजेन्द्र चौहान ने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राज्य सरकार के एकीकृत पोर्टल sso. rajasthan.gov.in/E-mitra कियोस्क के माध्यम से 10 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 8वीं/ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् 2 वर्षीय NCVT कोर्स में प्रशिक्षण पूर्ण करने पर क्रमशः10वीं/12वीं कक्षा की समकक्षता राज्य सरकार के नियमानुसार प्रदान की जायेगी।

सघन टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आमुखीकरण बैठक

इच्छुक अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए विभिन्न व्यवसायों की प्रवेश योग्यता 8वीं/10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं अभ्यार्थी की आयु 01 सितम्बर 2025 को 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। महिलाओं को प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा।