त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश काउंसलिंग सूची जारी
जोधपुर(डीडीन्यूज),त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश काउंसलिंग सूची जारी। जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय के सत्र 2025-2026 में विधि संकाय के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु (TD-LET) परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित करवाई गई थी। 300 सीट हेतु 1295 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रथम काउंसलिंग 28 से 30 अगस्त 2025 के मध्य की जाएगी। काउंसलिंग हेतु विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी स्वंय उपस्थित नहीं हो सकता है तो वह एक ऑथोरिटी पत्र देते हुए अन्य व्यक्ति को भी भेज सकता है।
पुलिस थाने के नजदीक 11केवी लाइन का तार टूटा पांच लोग झुलसे
नॉन-क्रिमीलेयर व वैध कैटेगरी प्रमाण पत्र होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा अन्यथा सीट अन्य को दे दी जाएगी। यदि कोई सीट रिक्त रहती है तो द्वितीय काउंसिल हेतु सितम्बर प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
अभ्यर्थी अपने साथ आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ आवेदन फार्म लेकर आएं। काउंसलिग कार्यक्रम एवं वरीयता सूची विश्वविद्यालय की बेबसाईट jnvuiums.in पर उपलब्ध है।