एटीएम लूट प्रयास के आरोपियों की सरगर्मी से तलाश
जल्द खुलासा करने की पुलिस की उम्मीद
जोधपुर, शहर के कुड़ी भगतसानी थाना क्षेत्र में झालामंड स्थित मोती मार्केट एवं सेक्टर 7 में रविवार सोमवार की मध्य रात को एटीएम लूट प्रयास करने वाले आरोपी फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस इनके सुराग ढूंढने में लगी है। मगर पुलिस ने जल्द खुलासे की उम्मीद भी जताई है। कुछ संदिग्धों को लाकर पूछताछ की जा रही है। मगर ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस पुरानी स्कार्पियो का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। गाड़ी के निकलने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को जांचा जा रहा है। गत 24 घंटों से ज्यादा फुटेजों को पुलिस खंगाल चुकी है। हर आने जाने वाले वाहनों की निगरानी के साथ पड़ताल में लगी है।
उल्लेखनीय है कि कुड़ी थाना क्षेत्र में रविवार सोमवार की मध्य रात्रि झालामंड स्थित मोती मार्केट गुढ़ा रोड पर एचडीएफसी के एटीएम में सेंध की नाकाम कोशिश लुटेरों द्वारा की गई थी। मगर बाद वे लोग कुड़ी के ही सेक्टर 7 में एसबीआई एटीएम पर भी पहुंचे और यहां पर भी नाकाम प्रयास किया गया था। इस एटीएम पर चौकीदार तैनात था। जिसने पता लगने पर पहले सिक्युरिटी एजेंसी को सूचना दी थी बाद में पुलिस भी वहां पहुंची थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरफूलसिंह ने बताया कि घटना में फिलहाल सुराग ढूंढा जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews