जोधपुर, शहर के निकट बनाड़ रोड स्थित मारवाड़ नगर में आईआईटी के सामने आवारा पशु से बचने के चक्कर में एक किशोर की एक्टिवा स्लीप हो गई। हादसे में घायल किशोर को अस्पताल ले जाया गया। मगर वह बच नहीं सका। उसकी मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार की रिपोर्ट पर कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि खोखरिया स्थित झोपड़ी रोड डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाला 17 साल का अजय पुत्र कन्हैयालाल अपनी एक्टिवा लेकर मारवाड़ नगर आईआईटी के सामने से निकल रहा था। तब सामने कोई आवारा पशु आ गया। इससे बचने के प्रयास में उसकी गाड़ी फिसल गई। इससे वह हादसे में घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने बताया कि उसके रिश्तेदार जगदीश पुत्र शंकरलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें –जिनके परिजन चुनाव लड़ रहे हैं उन अधिकारियों को चुनाव से दूर रखने की भाजपा की मांग
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews