अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाही,प्रकरण दर्ज
जोधपुर,अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाही,प्रकरण दर्ज।कमिश्ररेट की जिला पूर्व एवं पश्चिम पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया।विवेक विहार थाने के हैड कांस्टेबल विजय कुमार ने ए सेक्टर विवेक विहार में अवैध रूप से शराब बेच रहे गोविन्द पुत्र प्रतापराम मेवाड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोतल बीयर,दो कार्टन अंग्रेजी शराब और दो कार्टन देशी शराब के जब्त किए।
यह भी पढ़ें – एक दिवसीय घुटने की आर्थ्रोस्कोपी वर्कशॉप रविवार को
इसी तरह नागौरी गेट थाने के हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने कागा रोड पर अवैध रूप से शराब बेच रहे अर्जुन कुमार पुत्र बंशीलाल से 14 बोतल बीयर,18 बीयर कैन और 33 देशी शराब के पव्वे जब्त किए। देवनगर थाने के एएसआई गजेन्द्र कुमार ने भैरवा भाखर भील बस्ती कबीर नगर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे सनरूप पुत्र प्रहलाद राम नट को गिरफ्तार कर 272 पव्वे देशी शराब के जब्त किए।
बासनी थाने के एएसआई गंगाराम ने हलका क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे देवीलाल मेवाड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 72 पव्वे देशी शराब और बीयर की 12 बोतल जब्त की।जबकि देवनगर थाने के एएसाई पेमाराम ने नट बस्ती मसूरिया में अवैध रूप से शराब बेच रही सर्राफा नट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के 21 पव्वे व बीयर की 9 बोतल जब्त की।
रातानाड़ा थाने के एएसआई हीरा लाल ने रिगदेव होटल के पास अवैध रूप से कैम्पर में बीयर की 28 बोतल एवं 3 कैन लावारिश हालात में पड़े जब्त किए।