अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई
जोधपुर, कमिश्ररेट पुलिस ने ग्रीन पटाखों के अलावा अन्य प्रकार के पटाखों की बिक्री को रोकने एवं अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। आधा दर्जन से दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 किलो से ज्यादा अवैध पटाखे बरामद किए हैं। बासनी, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, मंडोर, महामंदिर एवं सदर बाजार पुलिस की तरफ से अलग अलग कार्रवाइयां की गई।
शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने विस्फोटक पटाखों पर कार्रवाई करते हुए 2 प्रकरण दर्ज किए। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने इनके पास से कुल 11 किलो विस्फोटक भी बरामद किए। मंगलवार रात को भी पुलिस ने कार्रवाई की और अवैध पटाखे जब्त किए थे। बासनी, कुड़ी, मंडोर, सदर बाजार पुलिस ने भी कुछ ऐसे ही प्रकरण बनाए हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
