जोधपुर, शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने सेक्शन 7 रोड पर चल रहे अवैध हुक्काबार पर कार्रवाई करते हुए संचालक को पकड़ा। वहां आए 14अन्य के खिलाफ भी कोरोना महामारी में कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी पंकजराज माथुर ने बताया कि सूचना मिली कि सेक्शन 7 विस्तार योजना न्यू पावर हाऊस रोड पर एक हुक्काबार चल रहा है। इस पर एसआई ओमकरण, एएसआई मदनलाल, कांस्टेबल पूनमचंद, महिला कांस्टेबल मुकेश कुमारी आदि ने वहां रेड दी।

वहां से कुछ हुक्के, पाइप और कई तरह फ्लेवर जब्त किए गए। हुक्काबार संचालक मोहनगढ़ जैसलमेर निवासी कुंपसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह के खिलाफ धूम्रपान अधिनियम में केस बनाया गया। वहीं 14 अन्य पर कोविड महामारी की कार्रवाई की गई।
>>> बीमा क्लेम खारिज करने पर एलआईसी पर लगाया हर्जाना