जोधपुर, जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा शुक्रवार को गुड़ा विश्नोईया में जेडीए की भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया। आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा नियमित रूप से अवैध निर्माणों, अवैध कॉलोनियों, पार्किंग के इतर निर्मित बहुमंजिला इमारतों, सड़क के अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

जेडीए की अवैध निर्माणों

प्रवर्तन अधिकारी पूर्व प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त पूर्व अनिल पूनिया के निर्देशानुसार गुडा विश्नोइयां का मौका निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम गुड़ा विश्नोइयां कपूरड़ी नाड़ी के पास हॉस्पिटल के पीछे खसरा संख्या 600 गैर मुमकिन गोचर भूमि पर नींवें खोदी हुई तथा नींव के पास पत्थर व कंक्रीट इत्यादि रखी पायी गई। मौके पर कार्यवाही कर उक्त अवैध निर्माण को बंद करवाते हुए सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण के बिना स्वीकृति के किसी प्रकार का निर्माण नहीं करें अन्यथा नियमानुसार अवैध निर्माणों अथवा अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

जेडीए की अवैध निर्माणों

हनुमान कॉलोनी गुड़ा रोड झालामंड भूखंड संख्या 39, 40 एवं 41 का मौका निरीक्षण कर कार्यवाही करते हुए दस्तावेजों का अवलोकन कर प्रकरण का निस्तारण किया गया। कार्यवाही के दौरान एक अवैध रूप से एक अन्य रास्ते का उपयोग किया जा रहा था जिसे भी पाबंद कर सख्त हिदायत दी गई। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, पटवारी पूर्व सुनील प्रसाद मौजूद थे।

ये भी पढें – हुक्काबार पर पुलिस का छापा, हुक्के व फ्लेवर जब्त

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews