acharya-vijay-hansratna-surishwar-fast-mahamangal-program-concluded

आचार्य विजय हंसरत्न सूरीश्वर का 101वां उपवास व महामांगलिक कार्यक्रम संपन्न

जोधपुर,आचार्य विजय हंसरत्न सूरीश्वर का 101वां उपवास व महामांगलिक कार्यक्रम संपन्न।
गौतम निधि फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को महावीर कॉम्प्लेक्स,सरदारपुरा में आयोजित पंचम गौतम निधि कलश संकलन कार्यक्रम श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बीच संपन्न हो गया।

आचार्य की 100 दिन की मौन साधना और तपस्या के समापन पर जोधपुर सहित समूचे जैन समाज में गहरी श्रद्धा और प्रेरणा का संचार किया। इस विशेष धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए सामूहिक प्रवचन और कलश संकलन जैसे आध्यात्मिक आयोजन हुए,जिनमें सभी ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम में शहर विधायक अतुल भंसाली विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने आचार्य से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भंसाली ने आचार्य की तपस्या की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा आचार्य की यह साधना हमारे जीवन में दृढ़ता और संयम का महत्व सिखाती है। उनके मार्गदर्शन से हमें सही दिशा में बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे सामूहिक प्रवचन से हुई,जिसमें प्रतिष्ठित मुनियों के सानिध्य में गहन आध्यात्मिक संदेशों का आदान- प्रदान हुआ। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने आचार्य के उपदेश सुने। इसके पश्चात 10:30 बजे से कलश संकलन का आयोजन किया गया,जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम संयोजक विजय छाजेड़ ने श्रद्धालुओं को धन्यवाद देते हुए कहा इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में समाज के हर सदस्य का सहयोग मिला। सभी की सहभागिता से यह कार्यक्रम सफल हुआ।

गौतम निधि फाउंडेशन ट्रस्ट ने भविष्य में भी ऐसे ही धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों का संकल्प लिया है,जिससे समाज में संयम और साधना की भावना को प्रोत्साहन मिले। आचार्य विजय हंसरत्न सूरीश्वर की तपस्या ने सभी को एक नई दिशा दी है। समापन पर सभी श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर के लिए ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया और संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।