Doordrishti News Logo

घर से आभूषण और रूपए चुराने का आरोप

जोधपुर, शहर के बनाड़ स्थित नांदड़ी गौशाला के पास में रहने वाली एक महिला के घर से अंजान शख्स नगदी और जेवरात चुरा ले गया। इसने एक व्यक्ति पर संदेह जताते हुए केस दर्ज करवाया है। बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: गोदावास हाल नांदड़ी गौशाला के पास में रहने वाली संतू पत्नी अमर खां ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गत दिनों उसके सूने मकान से मोहनराम नाम का शख्स आभूषण और 20 हजार रूपए चुरा कर ले गया। बनाड़ पुलिस ने अब नामजद आरोपी की तलाश आरंभ करने के साथ पड़ताल आरंभ की है। घटना में चोरी का केस दर्ज किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews