Doordrishti News Logo

जोधपुर, खांडाफलसा क्षेत्र में एक ज्वैलरी की दुकान से दिन के समय पायलों की जोडिय़ांं चुराकर ले जाने के आरोप में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि इस बारे में शोभावतों की ढाणी निवासी किशन कुमार पुत्र गणेश कुमार ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि उसकी खांडाफलसा क्षेत्र  में जेवरात की दुकान है। जहां पर 23 अगस्त की दोपहर के समय कुछ देर के लिये वह दुकान से गया। तब  छीपानाडी काली टंकी के पास रहने वाले सोनू उर्फ सलमान पुत्र मोहम्मद साकिर उसकी दुकान पर आया और वहां शो केस में रखी पायल की जोड़ियां चुराकर ले गया। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें –मानसून पड़ा सुस्त, 15 सितंबर के बाद विदाई के आसार

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews