जोधपुर, शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने हत्या के एक मामले में रविवार को फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर 2020 को भीलवाड़ा निवासी प्रतापराम पुत्र भूराराम जाट की ओर से एक रिपोर्ट दी गई थी।

जिसमें बताया कि सरवनराम पुत्र सियाराम खोजा जो कि रिश्ते में साला है जिसने 14 सितंबर की रात अपने चाचा के भाई राजू पुत्र घेवरराम को फोन कर बताया कि राजूराम खिलेरी से दुश्मनी रखता है। तब राजूराम खिलेरी 5 साथियों के साथ कमरे पर आया। इसके बाद 15 सितंबर को प्रतापराम के ससुर सियाराम को पुलिस ने श्रवणराम का शव एम्स अस्पताल रोड पर मिलने की जानकारी दी थी। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए पीपाड़ के पास कुड़ियों की ढाणी निवासी छोटा राम पुत्र रामदीन जाट को गिरफ्तार किया।

फोटो वायरल करने का था मामला

चौहाबो थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर ने बताया कि मामला एक लड़क़ी की फोटो वायरल करने को लेकर हुआ था। इसमें प्रवीण कुमार उर्फ पीके, जीतू चौधरी, राजू उर्फ राजेंद्र द्वारा मृतक को सारण नगर ब्रिज के नीचे से अगवा करने के बाद बासनी स्थित कृषि मंडी के पास एक कैफे में मारपीट की गई थी। जिससे श्रवणराम बेहोश हो गया था। शरीर पर भी चोटों के निशान जाहिरा दिख रहे थे। बाद में उसे एम्स अस्पताल रोड चौहाबो हलके में छोड़क़र भाग गए थे।