जोधपुर, शहर की करवड़ थाना पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल सहित जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी कैलाश दान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर मंडलनाथ रोड भोमिया जी मंदिर के पास दबिश दी गई। जहां पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी रमीज उद्दीन पुत्र रफीक उद्दीन को दस्तयाब किया गया। पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से एक अवैध देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews