जोधपुर, जिले की बिलाड़ा पुलिस ने लंबे समय से जानलेवा हमले के प्रयास व आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि पाली जिले के जैतारण, सोजत सिटी एवं पीपाड़ शहर थाने में वांछित चल रहे आरोपी बिलाड़ा के बीरावास निवासी लीलाराम उर्फ लीलिया पुत्र गंगाराम जाट को पकड़ा गया।

पकड़े गए वांछित आरोपी के साथ कार के अंदर चालक जैतारण के रामावास निवासी देवीलाल उर्फ देवाराम जाट को भी हिरासत में लिया गया। ग्रामीण एसपी कयाल ने बताया कि लीलाराम उर्फ लीलिया पुत्र गंगाराम जाट बिलाड़ा, पीपाड़ शहर, जैतारण, सोजत सिटी, ब्यावर थाने में विभिन्न मामलों में धारा 299 सीआरपीसी व 173(8) सीआरपीसी में वांछित होने से पुलिस थाना पीपाड़ शहर को सुपुर्द किया गया है। जहां उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके सहयोगी चालक देवीलाल उर्फ देवाराम जाट को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़े :- ताश के पत्तों से जुआ खेलते तीन गिरफ्तार, 11 हजार बरामद