होली की शाम मिठाई बनाते वक्त हादसा, गैस सिलेण्डर भभका
जोधपुर, जिले के भोपालगढ़ स्थित खांगटा ग्राम में होली की शाम को गैस पर मिठाई बनाते वक्त गैस सिलेंडर में लगी आग। सिलेंडर धु-धु कर जलने लगा। इस दौरान घर में 7 लोग थे। ग्रामीण ने सूझबूझ के साथ सिलेंडर को घर से बाहर निकाला। गनीमत रही कि सात जिंदगियां बच गई।
बताया जाता है कि होली की रात को रामनिवास कड़वासरा के घर आग लग गई। होली पर्व पर घर में मिठाई बनाई जा रही थी। इस दौरान अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। ग्रामीण दिनश खोजा, रामलाल खोजा और गोविंद कड़वासरा ने जान जोखिम में डालकर घर वालों को बाहर निकाला और जलते सिलेंडर को घर से बाहर फेंक दिया। आग और धुंए की चपटे में परिवार के सातों सदस्य आ गए, जिनको इलाज के लिए भोपालगढ़ अस्पताल लाया गया। जहां से बेटी और बहु को रैफर किया गया, तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह शेखवात ने मौका मुआवना किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews