जोधपुर,अखिल भारतीय विधार्थी परिषद जोधपुर प्रान्त केंद्र पर अध्यक्ष डा. बलवीर चौधरी, मंत्री अविनाश खारा, उपाध्यक्ष कंचन चारण व कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को विवेकानन्द प्रतिमा पर “एक गाँव-एक तिरंगा अभियान” का पोस्टर विमोचन किया गया।
प्रान्त मंत्री अविनाश खारा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत 15 अगस्त 2021 से “एक गांव एक तिरंगा अभियान” के माध्यम से जोधपुर प्रांत के 10 हज़ार गांवों में तिरंगा फहराकर इस महोत्सव का आगाज कर दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सभी छात्रों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, जन-जन से आह्वान करती है कि इस महोत्सव से जुड़कर दृढ़ संकल्पित होकर राष्ट्रयज्ञ में अपनी भूमिका निभाएं और आजादी के दीवानों को श्रद्धांजलि दें।
इस अवसर पर अभिमन्यु सारण, सचिन राजपुरोहित, काजल शर्मा, दिनेश जाम्बा, रमन, अभिषेक, विशाल, पंकज छंगाणी, राहुल पुरोहित, कुणाल परिहार, कार्तिकेय व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।