अलवर दुष्कर्म मामले में दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन
जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर महानगर द्वारा अलवर दुष्कर्म मामले में अब तक दोषियों की गिरफ्तारी न होने व पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये को लेकर राजकीय महाविद्यालय चौपासनी में प्रदर्शन किया गया व मुख्यमंत्री,राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
महानगर सहमंत्री निखिल उपाध्याय ने बताया कि अभाविप राजस्थान सरकार का ध्यान पिछले दिनों अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के उस घिनौने कृत्य पर लाना चाहता है जिसे सरकार मूकदर्शक बन पिछले 6 दिनों से देख रही है। पिछले 6 दिनों में ऐसी क्या परिस्थिति है कि अभी तक उन दरिंदो को पकड़ नहीं पाये है? जब डॉक्टर्स 7 घंटे ऑपरेशन कर उसकी जिन्दगी बचाते हैं लेकिन आपकी सरकार उस निर्भया को न्याय दिलाने के बजाय केवल मुआवजा देकर इतिश्री कर मामला दबाने में लग जाती है।
अलवर ही नही,नये साल के 15 दिनों में ही 15 नये दुष्कर्म के मामले राज्य में आ चुके हैं। क्या सरकार को नहीं लगता कि महिलाओं पर हो रहे अपराध, दुष्कर्म व अन्य अपराधों के चलते देश में नम्बर 1 पर आ खड़े हुए हैं? यह हम सभी के लिए शर्म का विषय है। राजस्थान सरकार से अलवर दुष्कर्म मामले में जल्द से जल्द सच्चाई सबके सामने लाकर दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर राजस्थान की निर्भया को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग रखती है।
साथ ही राजस्थान में हो रही तमाम आपराधिक घटनाओं पर जल्द से जल्द नियंत्रण करने का आश्वासन चाहती है। विद्यार्थी परिषद की मांगों पर जल्द कार्यवाही न करने पर प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। प्रदर्शन में प्रांत मंत्री अविनाश खारा, कुलदीप शर्मा,जतिन खन्ना, अभिषेक पंवार,अभिषेक मालवीय एवं समस्त छात्र शक्ति उपस्थित थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews