Doordrishti News Logo

लूट के प्रकरण में चार माह से फरार मुल्जिम गिरफ्तार,टॉप टेन में वांटेड

जोधपुर,शहर की विवेक विहार थाना पुलिस ने लूट के चार माह पुराने मामले में फरार चल रहे मुलिज्म को गिरफ्तार किया है। आरोपी टॉप टेन में वांटेड था। विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि 20 सितंबर को नंदवान निवासी जगदीश ने रिपोर्ट दी थी। उसकी दादी फींच नंदवान गांव रोड से खेत से घर की तरफ जा रही थी। तब बिना नंबर बाइक सवार युवकों ने कंठी को लूटा था।

ये भी पढ़ें- Water supply cut off : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 23 को जलापूर्ति बाधित रहेगी

थानाधिकारी खदाव ने बताया कि प्रकरण में अब फींच लूणी निवासी राजूराम पुत्र गोकलराम विश्रोई को पकड़ा गया है। इसमें पहले एक हिस्ट्रीशीटर मुकेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। मगर राजूराम विश्रोई फरार चल रहा था। जिसे पुलिस की टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews