अबोहर-जोधपुर ट्रेन दो दिन अबोहर से बीकानेर के बीच रद्द
जोधपुर(डीडीन्यूज),अबोहर-जोधपुर ट्रेन दो दिन अबोहर से बीकानेर के बीच रद्द। अबोहर से चलकर जोधपुर आने वाली ट्रेन 9 व 10 अगस्त को अबोहर से बीकानेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़िए – पर्यावरण प्रेमियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार सुगम रेल संचालन हेतु बीकानेर-सूरतगढ़ रेलखंड के मध्य दुलमेरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक लेने की वजह से ट्रेन नंबर 14722,अबोहर-जोधपुर ट्रेन 9 व 10 अगस्त को अबोहर के स्थान पर बीकानेर से जोधपुर स्टेशनों के बीच संचालित होगी,अर्थात ट्रेन अबोहर- बीकानेर स्टेशनों के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कारणों से जोधपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 19719/ 19720,जयपुर-सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस 10 अगस्त तक पहले से रद्द है।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए