Doordrishti News Logo

विजेताओं को दिए पुरुष्कार

जोधपुर,अंजुमन कौम नागौरी सिलावटान के तत्वाधान में डॉक्टर अब्दुल अली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को हाजरा इलेवन और मेडिसिटी इलेवन के बीच खेला गया। अध्यक्ष मकबूल अली ने बताया हाजरा इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 135 रन बनाए जवाब में मेडिसिटी इलेवन ने निर्धारित ओवरों में 80 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। विजेता टीम हाजरा इलेवन व उपविजेता टीम मेडिसिटी इलेवन को पुरस्कार वितरण विशिष्ट अतिथि महापौर कुंती देवड़ा, उपमहापौर अब्दुल करीम, पार्षद असलम खान, पार्षद हसन खान, समाजसेवी रमजान अली साजिद, ठेकेदार हाजी अब्दुल मुनाफ और कई गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया l फाइनल प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच हाजरा इलेवन के इरफान व मैन ऑफ द सीरीज मेडिसिटी इलेवन के मोहम्मद कामरान थे। समापन समारोह के अंत में अध्यक्ष मकबूल अली,सेक्रेटरी मुतलिब, सीईओ अनवर, कैशियर जाकिर, मैनेजर नफीस व साहिद व उपाध्यक्ष आरिफ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l