लेनदेन के विवाद में युवक से मारपीट,केस दर्ज

जोधपुर, (डीडी न्यूज) लेनदेन के विवाद में युवक से मारपीट,केस दर्ज। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित एनसीबी कार्यालय के समीप एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इनके बीच आपसी लेनदेन का विवाद बताया गया। घायल युवक के भाई की तरफ से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने अग्रिम पड़ताल आरंभ की है।

इसे भी पढ़ें – मानसिक विमंदित गृह में युवक की मौत

पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 9 निवासी विशाल पुत्र महेंद्र की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई चौहाबो एनसीबी कार्यालय के समीप से गुजर रहा था।

तभी गोविंद,देवेंद्र खींची,विक्रम, जीतू आदि ने मिलकर उसका रास्ता रोका और मारपीट की। मारपीट से उसका भाई घायल हो गया। रिपोर्ट के अनुसार इनके बीच आपसी लेन देन का विवाद चला आ रहा है। पुलिस ने मामले में जांच आरंभ की है।