Doordrishti News Logo

आपसी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला

जोधपुर(डीडीन्यूज),आपसी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला। शहर के सालावास गांव में आपसी विवाद के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार किया जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया है।

विवेक विहार पुलिस ने बताया कि नयाबास सालावास निवासी मनोहर लाल पुत्र पेमाराम गहलोत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 17 जुलाई को आरोपी नरपत ने उसका रास्ता रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। उसने कुल्हाड़ी से हमला किया था। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।

Related posts: