Doordrishti News Logo

घर के बाहर बैठे युवक पर हमला, चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज

  • 7 माह पुरानी रंजिश का बदला
  • अब तलाश

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),घर के बाहर बैठे युवक पर हमला चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज। शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी में घर के बाहर बैठे युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में युवक को चोटें आई। युवक ने एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने नामजद 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के जवाहर कॉलोनी निवासी गजेंद्र पंवार ने रिपोर्ट दी। इसमें आरोप लगाया कि नरेश शुक्रवार को घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी वहां पर विकास,अनिल,अजय और किशन नाम के व्यक्ति पाइप व तलवार लेकर आए और उस पर हमला कर दिया। मारपीट का शोर सुनकर घरवाले बाहर आए और बीच बचाव कर छुड़ाया। बदमाशों ने मारपीट की। जिससे चोटें आई।

बीड़ी पी और चोरी के बाद दरवाजा बंद कर कपड़ा लगा गए

रिपोर्ट में परिवादी ने यह भी बताया कि आरोपी विकास से नरेश की 7 महीने पहले आपसी विवाद के चलते रंजिश हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने घर के बाहर बैठने के दौरान उस पर हमला किया। फिलहाल मामला दर्ज किया गया है, आरोपियों की तलाश जारी है।