घर-घर कचरा कलेक्शन केे रुपए लेने गए युवक से मारपीट

जोधपुर(डीडीन्यूज),घर-घर कचरा कलेक्शन केे रुपए लेने गए युवक से मारपीट। शहर में नगर निगम की ओर से घर-घर कचरा कलेक्शन करने वाले युवक के साथ मारपीट करने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। वह घर-घर कचरा संग्रहण के लिए मासिक भुगतान लेने गया था।

राज्यस्तरीय छात्र कब्बडी के लिए रावलसिंह चयन

युवक ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए बनाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि नागौरी गेट स्थित कलाल कॉलोनी निवासी लोकेश खटीक ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह घर-घर कचरा संग्रहण का काम करता है। वह मासिक कलेक्शन के लिए डिगाडी कलां स्थित रावत नगर गया। जहां पर वह रुपए कलेक्शन कर रहा था। तभी भुगतान करने की बात को लेकर नरपत सिंह नाम के व्यक्ति ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने हाथ से मोबाइल लेकर तोड़ दिया। मामले की जांच एसीपी (प्रोटोकॉल) पूर्व बंशीलाल पाण्डर की तरफ से की जा रही है।