Doordrishti News Logo

लोन दिलाने का झांसा देकर युवक से ऐंठे 12.50 लाख

  • बदमाशो ने इंटरनेट कॉलिंग कर दी जान की धमकियां
  • अश्लील फोटो वीडियो भेजने के लिए धमकाया
  • घर जाकर भी रोकड़ रुपए दिए गए

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),लोन दिलाने का झांसा देकर युवक से ऐंठे 12.50 लाख। शहर के एक युवक को लोन दिलाने का झांसा देकर उससे 12.50 लाख रुपए बदमाशों ने ऐंठ लिए। बाद में और रुपए नहीं भेजने पर उसे अश्लील फोटो वीडियो के साथ परिवार को जान की धमकी दी गई। कॉलर ने इंटरनेशनल कॉल का सहारा लिया था। पीडि़त ने आखिरकार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पहुंच केस दर्ज कराया।

दलाई लामा को मिले नोबेल शांति पुरस्कार की 36वीं वर्षगांठ मनाई

थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि आशापूर्णा नगर में रहने वाले एक युवक से यह ठगी हुई है। उसके द्वारा 2 सितंबर को मोाबाइल पर आए विज्ञापन से एक ऐपलिकेशन डाउन लोड की गई थी। उस पर बार-बार लोन दिलाने की बात लिखी होती थी। उसमें चाही गई जानकारी अनुसार नाम, मोबाइल नम्बर,आधार कार्ड संख्या, पैन कार्ड संख्या,अपनी सेल्फी फोटो एवं चार अन्य पारिवारिक सदस्यों के मोबाइल नम्बर व अन्य जानकारियां उस एप्पलीकेशन में चाही गई अनुसार भर दी गई थी।

बाद में एक व्हाट्सएप नम्बर से 4 सितंबर को कॉल आया तथा सामने से एक व्यक्ति ने कहा कि आपके द्वारा जो जानकारियां उपलब्ध करवाई है वह पूर्णतया सही है आप ऋण लेने के अधिकारी है परन्तु आपका क्रेडिट स्कोर अभी बहुत ही ज्यादा कम है इसलिए कंपनी आपको 4 हजार रूपए ज्यादा का ऋण नहीं दे सकती है और यह ऋण भी मुझे एक सप्ताह में 500 रूपये के ब्याज के साथ अदा करना पड़ेगा। जिस पर परिवादी ने ऋण लेने से मना कर दिया गया। मगर बाद में उसके द्वारा बार बार कॉल कर बातों में फंसाते हुए कहा कि हर सप्ताह इस तरह से ऋण प्राप्त कर समय पर चुकाता रहूंगा तो क्रेडिट लिमिट बढ़ जाएगी एवं 1 लाख रुपये से ज्यादा तक का लोन उपलब्ध हो जाएगा।

इस पर उसने चार हजार का लोन लिया। बाद में ऋण का भुगतान भी ब्याज सहित कर दिया गया।एप्पलीकेशन में क्रेडिट स्कोर जीरो हुआ तब 27 अक्टूबर को सुबह लगभग 10 बजे एक व्हाट्सप नम्बर से एक कॉल आया और कहा कि तू अभी के अभी इस नम्बर पर 1 लाख रूपए ट्रांसफर कर नहीं तो तू देख तेरे पूरे परिवार की फोटो व नम्बर हमारे पास मौजूद है हम लोग तेरा क्या हाल करेंगे तू सोच ही नहीं पाएगा। कुछ देर बाद फिर दो अन्य व्हाट्सएप नम्बरों से मोबाइल पर मैसेज आए जिनको टू कॉलर पर सर्च किया तो एक का नाम रौनक व दूसरे का नाम मिस्टर तैलानी लिखा हुआ आ रहा था।

पीडि़त युवक ने डर के कारण सभी नम्बरों को ब्लॉक कर दिया तब एक और अन्यत्र नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आया और सामने से अभद्र भाषा एवं गाली गलोच करते हुए मेरे परिवार को पैसे नहीं देने पर जान से मारने की एवं पत्नी एवं मेरी नाबालिग पुत्री की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकियां देने लग लग गए।

पीडि़त का रिपोर्ट में आरोप है कि उसने बदमाशों के डर से बाद में अलग अलग दिनांक में तकरीबन 12.50 लाख रूपए डाल दिए। इसमें एक आरोपी रौनक की पत्नी भी इसमें शामिल बताई जाती है। आरोप है कि उसके घर जाकर भी रोकड़ रूपए दिए गए। आरोपियों द्वारा पीडि़त से 14 नवंबर तक राशि ट्रांसफर और रोकड़ के रूप में ली गई।

Related posts:

हादसों में तीन की मौत

December 16, 2025

भदवासिया इंडियन बैंक एटीएम में देर रात छेड़छाड़ चोरी का प्रयास

December 16, 2025

छह साल के मासूम से परिचित ने की गंदी हरकत पॉक्सो में केस दर्ज

December 16, 2025

प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो घटनाएं

December 16, 2025

भीतरी क्षेत्र कबूतरों का चौक में हुई नकबजनी का खुलासा,दो शातिर नकबजन पकड़े

December 16, 2025

युवक पर चाकू से जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

December 15, 2025

भदवासिया न्यू सब्जी मंडी में विक्रेता पर प्राण घातक हमला,गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार बाइक जब्त

December 15, 2025

बालोतरा से पचपदरा नई रेल लाइन के फ़ाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी

December 15, 2025

यांत्रिक शाखा-1को अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

December 15, 2025