कमरे में बंधक बनाकर युवक से मारपीट,दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी
जोधपुर,कमरे में बंधक बनाकर युवक से मारपीट,दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी। महामंदिर थाना क्षेत्र में एक युवक को कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करने और उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी गई। पीडि़त के मालिक की तरफ से इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।
यह भी पढ़ें – सड़क हादसे के बाद ट्रोला चालक फरार,घायल उपचाराधीन
मटकी चौराहा बीजेएस कॉलोनी निवासी कुलदीप सिंह पुत्र जबर सिंह ने रिपोर्ट दी। उसने पुलिस को बताया कि गत 9 मई को उसके कार्यालय स्टाफ बॉय के साथ कुछ लोगों ने कमरे में बंद करके मारपीट की और उनके साथ आई युवतियों द्वारा अपने कपड़े फाड़ दिए गए। फिर विवेक का वीडियो बनाया गया।
इन लोगों द्वारा उसे रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। स्टाफ बॉय का मोबाइल छीन लिया और उसे तोड़ दिया गया। महामंदिर पुलिस ने बताया कि इनके बीच आपसी विवाद चल रहा है। रिपोर्ट में अभियुक्तों को नामजद नहीं किया गया है।