विवाद में युवक पर चाकू से हमला, हुआ जख्मी

जोधपुर(डीडीन्यूज),विवाद में युवक पर चाकू से हमला,हुआ जख्मी।शहर के कागा रोड पर रहने वाले पड़ौसी युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हमले में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। उसकी मां की तरफ से नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।

महिला ने लगाया फंदा,मानसिक बीमार ने पीया तेजाब

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि कागा रोड निवासी पार्वती पत्नी रमेश की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका पुत्र गुरूदेव 22 सितंबर को कागा रोड पर ही निकल रहा था। तब पड़ौस में रहने वाले पीयूष ने उस पर चाकू से हमला किया,जिससे उसका पुत्र गुरूदेव जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि इनके बीच आपसी विवाद हुआ था। आरोपी की तलाश जारी है।