a-young-man-posing-as-a-customer-in-a-hosiery-shop-took-away-a-bag-full-of-money

होजरी की दुकान में ग्राहक बनकर आया युवक,रुपयों से भरा बैग ले उड़ा

  • 65 हजार रुपए थे बैग में
  • फुटेज मेें दिखा युवक
  • हेलमेट लगाए हुए था

जोधपुर,शहर के आखलिया चौराहा से पहले एक सिनेमा हॉल के निकट होजरी की दुकान में खरीददारी के बहाने आया युवक रुपयों से भरा बैग ले उड़ा। बैग में रुपयों के अलावा जीएसटी सर्टिफिकेट,बैंक की चेक बुक आदि थे। पीडि़त दुकानदार ने इस बारे में अब देवनगर थाने में रिपोर्ट दी है। फुटेज में दिखा युवक हेेलमेट पहने हुआ था। पुलिस अब इसकी पहचान के प्रयास में जुटी है।

ये भी पढ़ें- मां की बीमारी का बहाना बनाकर पाली के व्यक्ति से जोधपुर में 3.50 लाख की ठगी

देवनगर पुलिस ने बताया कि कमला नेहरू नगर ए-99 में रहने वाले अभिषेक माहेश्वरी पुत्र चांदरतन ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक बीकानेरी होजरी नाम से दुकान आखलिया चौराहा रोड पर एक सिनेमा हॉल के पास में है। 3 मई की रात नौ बजे एक युवक हेलमेट पहने आया और खरीददारी के बहाने मौका पाकर बैग ले उड़ा। बैग में 65 हजार रुपए,जीएसटी सर्टिफिकेट के साथ बैंक की चेक बुक,चाबियां आदि थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक की कारस्तानी नजर आई है। वह महज 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर निकल गया। पुलिस अब युवक की पहचान के प्रयास में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews