सड़क हादसे में घायल युवक की एक माह बाद अस्पताल में मौत

  • पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर समाज के लोगों का
  • एमडीएम अस्पताल मोर्चरी पर धरना
  • नौकरी मुआवजा की मांग

जोधपुर,सड़क हादसे में घायल युवक की एक माह बाद अस्पताल में मौत। शहर में एक महिने पहले हुई सडक़ दुर्घटना में घायल युवक की शुक्रवार की सुबह मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मृतक की आश्रित को नौकरी,मुआवजा और बच्चें की पढ़ाई लिखाई के खर्चें की मांग करते हुए अस्पताल की मोर्चरी पर धरना प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें – दंपती शादी में दिल्ली गया चोरों ने ताले तोड़कर विदेशी करेंसी के साथ जेवर नगदी चुराई

कायस्थ समाज से जुड़े कई लोग यहां पहुंचे। सूरसागर विधायक देवेेंद्र जोशी भी अस्पताल पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। दुर्घटना में मृतक की पत्नी भी जख्मी हो गई थी जिसका उपचार जारी है।पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर समाज के लोगों ने अपना रोष जाहिर किया है।

मृतक के पिता जगदीश माथुर का कहना कि उनके पुत्र सुरेंद्र माथुर और पुत्रवधु का 28 अक्टूबर को एक्सीडेंट हुआ था। किसी डंपर के चालक द्वारा दुर्घटना कारित की गई थी। मगर वक्त घटना मौके पर पहुंची पुलिस ने ओवरलोड वाहन से माल खाली करवा दिया और दूसरे वाहन में भेज दिया था। उनके पुत्र सुरेंद्र का एमडीएम अस्पताल में पिछले एक माह से उपचार चल रहा था। आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई।

सुरेंद्र की मृत्यु की खबर पाकर परिजन के साथ समाज के कई लोग एमडीएम मोर्चरी पर एकत्र हो गए और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर अपना रोष जाहिर किया। परिजन ने मृतक के आश्रित को नौकरी,उचित मुआवजा और छोटे बच्चें की शिक्षा दीक्षा के लिए खर्चें की मांग रखी। एमडीएम मोर्चरी पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी भी पहुंचे और परिवार के लोगों को संवेदना के साथ ढांढस बंधाया।