राजीव गांधी लिफ्ट नहर में युवक डूबा

जोधपुर,राजीव गांधी लिफ्ट नहर में युवक डूबा। शहर के निकटवर्ती मथानिया स्थित राजीव गांधी लिफ्ट नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। उसका शव गगाड़ी पंपिंग स्टेशन की जाली से बरामद हुआ। इस बारे में उसके चाचा ने मर्ग की रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – पुलिस की नाकाबंदी में हादसा स्पीड से आ रहा बाइक सवार बेरिकेड से टकराया,मौत

मथानिया पुलिस ने बताया कि बालेसर के बेलवा राणजी निवासी राजू पुत्र नखताराम शर्मा की राजीव गांधी लिफ्ट नहर में गिरने से मौत हो गई। उसका शव गगाड़ी पंपिंग स्टेशन के पास जाली में फंसा मिला। उसके चाचा धनाराम पुत्र टीकू राम की तरपफसे मर्ग की रिपोर्ट दी गई।