Doordrishti News Logo

पत्थर की खान में खनन करते युवक की मौत

जोधपुर,पत्थर की खान में खनन करते युवक की मौत। राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के पाबू मगरा में पत्थर की खान में खनन कार्य कर रहे एक श्रमिक को पत्थर लग गया। इस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल मेें भर्ती कराया गया। मगर अब उसकी मौत हो गई। इस बारे में पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें – साइबर ठगी के 41.200 हजार रुपए रिफंड करवाए

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि जयपुर के फुलेरा स्थित लालासर निवासी भंवरलाल पुत्र मुन्नाराम माली ने मर्ग मेें रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका रिश्तेदार कजोड़ मल पुत्र लाखाराम पाबूमगरा क्षेत्र में स्थित एक खान में काम करते समय पत्थर उस पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।

Related posts: