Doordrishti News Logo

मानसिक विमंदित गृह में युवक की मौत

जोधपुर,मानसिक विमंदित गृह में युवक की मौत। शहर के आंगणवा स्थित मानसिक विमंदित गृह में रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। इस बारे में सुपरववाइजर ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।

इसे भी पढ़ें – सड़क किनारे मृत मिले युवक की हुई पहचान

मंडोर पुलिस ने बताया कि गुरू कृपा मानसिक विमंदित गृह आंगणवा के सुपरवाइजर प्रकाश मेघवाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि मानसिक विमंदित गृह में रहने वाले चंपकलाल की अचानक तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। उसका नाम पता पूरी तरह अज्ञात है। इस बारे में जांच एसडीएम की तरफ से की जा रही है।

Related posts: