Doordrishti News Logo

राजीव गांधी लिफ्ट नहर में डूबने से युवक की मौत

जोधपुर,राजीव गांधी लिफ्ट नहर में डूबने से युवक की मौत। शहर के सूरसागर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित इंद्रोका के पास राजीव गांधी लिफ्ट नहर के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – जोधपुर की भीलड़ी के रास्ते दादर तक इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधी कनेक्टिविटी

इस बारे में उसके भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया। सूरसागर पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी नगर बेरू निवासी हजारीराम पुत्र स्व. किशोरराम रावल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि उसका भाई हुक माराम इंद्रोका की तरफ आया था। जहां राजीव गांधी नहर के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। संभवत: वह पैर फिसलने से उसमें गिरा था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सुपुर्द किया।